योगा प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन कप जीतकर लौटे मयंक का सम्मान

ऋषिकेश। दिल्ली में आयोजित योगा प्रतियोगिता में ऋषिकेश के मयंक गिरि ने चैंपियन ऑफ चैंपियन कप जीता। सोमवार को प्रतियोगिता से कप जीतकर वापस लौटे मयंक को भागीरथीपुरम खदरी खड़क माफ में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सम्मानित किया। मयंक ने बताया कि 10 और 11 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 540 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने इसमें चैंपियन ऑफ चैंपियन कप जीता है। इससे पूर्व भीवह अंतर्राष्ट्रीय स्तर और एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।