
काशीपुर। दो दिन से लापता युवक के रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में मिले शव की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों व अन्य ने कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली
पहुंचकर हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्रतारी की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में आज परिजनों व ग्रामीणों ने एसएसआई प्रदीप मिश्रा का घेराव किया। उन्होंने कहा कि गड्डा कालोनी निवासी 21 वर्षीय रवि कुमार पुत्र स्व. स्वराज सिंह दो दिन से लापता था जिसकी गुमशुदगी उन्होंने प्रतापपुर चौकी में भी दर्ज कराई थी। सोमवार की प्रातः उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में बरामद हुआ। उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात लोगों ने रवि कुमार की हत्या कर उसका शव यहां पर डाल दिया। उन्होंने हत्यारोपियों की शीघ गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि एक युवती से उसके भाई का प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने युवती के परिजनों पर अपने भाई को हत्या का शक जताया। उसने बताया कि पूर्व में भी युवती के परिजनों ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उधर, एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस विवेचना में लगी है परिजनों से समय की मांग की गयी है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। विवेचना में जो भी पाया जाएगा उसके आधर पर कार्यवाही की जाएगी।
