अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) महिलाओं और युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाने वाले युवक ने फिर रो तीन बच्चों की माँ को अपना शिकार बनाकर उसे उसके घर से निकलवा दिया है। महिला के पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।
ठाकुरद्वारा नगर के एक मोहल्ले निवासी एक युवक ने कुछ समय पूर्व उत्तराखंड के थाना जसपुर व भोजपुर की रहने वाली दो महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फँसा कर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए । वाद मे
दोनों महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर युवक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए तहरीर दी थी। लेकिन अगले ही दिन दोनो पक्षों में समझौता होने के कारण युवक पुलिस कार्रवाई से बच गया ।
इस मामले के बाद भी आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । युवक ने फिर से नगर के ईदगाह रोड निवासी एक और शादी शुदा तथा तीन बच्चों की मां को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस बात की भनक लगते ही महिला के पति ने महिला को घर से निकाल दिया। पीड़ित पति ने आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाते हुए युवक पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने युवक के प्रेमजाल में फंस कर षडयंत्र कर मकान की बिक्री के बाद घर में रखे 6 लाख रुपये तथा सोने चांदी के गहने भी हड़प लिए हैं।
इस मामले में जसपुर निवासी एक युवती के भी शामिल होने की बात बताई गई है। आरोप है कि जब पीड़ित ने अपनी रकम व जेवर वापस करने को कहा तो उक्त तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी ।
बताते चलें कि आरोपी युवक अक्सर युवतियों व महिलाओं को इसी तरह अपना शिकार बनाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैक मेल करता है। कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है।