काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए उसके दो दोस्तों पर शक जताया है। न्यू वैशाली काॅलोनी निवासी मंजू बिष्ट ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कहा कि छह जनवरी की दोपहर एक बजे सामान लेने बाजार गया उसका पुत्र राजेन्द्र बिष्ट घर वापस नहीं आया। मंजू ने उसके दो दोस्तों पर उसे लापता करने का शक जताया है। आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि युवक के लापता होने के संबंध में तहरीर मिली है। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस युवक की तलाश कर रही है।