
काशीपुर। शौच को गए युवक की पांच दिन पूर्व बाइक लेकर भागे तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक, पर्स व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
विदित हो कि एसडीएम कोर्ट के पास पाकीजा कॉलोनी निवासी मुस्तकीम पुत्र मौहम्मद अय्यूब ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि वह 20 सितंबर को दोस्त फरमान के साथ अपनी बाइक संख्या यूके-18 के-0514 से बड़े गुरुद्वारे के पीछे गया था। ईदगाह रोड पर बाइक खड़ी कर पर्स, मोबाइल, आधार कार्ड व ढाई हजार रुपए उसमें रखकर वह शौच के लिए गया। लौट कर देखा तो तीन युवक उसकी बाइक समेत उसमें रखा सामान लेकर भाग गए। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों व एसओजी की मदद से चेकिंग के दौरान उक्त तीनों अभियुक्तों हरविंदर सिंह पुत्र कुलबीर सिंह निवासी छीना फार्म ढकिया गुलाबो, सौरभ उर्फ रॉकी पुत्र विनोद उर्फ बॉबी निवासी खड़कपुर देवीपुरा तथा जितेंद्र जाटव पुत्र नंदराम निवासी गौतम नगर काशीपुर को नया ढेला पुल पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व पैसे आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उक्त मुकदमे में धारा 34/411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, एएसआई प्रकाश बोरा, एसओजी हेड कांस्टेबल विनय कुमार, एसओजी कांस्टेबल दीपक कठैत, कांस्टेबल गिरीश मठपाल व सुरेंद्र सिंह थे।