युवक की निर्ममता से हत्याकर ग्राउंड में फैंका शव

Spread the love

पंजाब । अजनाला के गांव गुज्जरपुरा में एक 20 वर्षीय युवक की लोमहर्षक तरीके से तेज धारदार हथियार के साथ कत्ल करके लाश को गांव की ग्राउंड में फेंकने का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों से हमले के निशान भी दिखाई दिए है। इस मामले संबंधी मृतक नौजवान की मां ने बताया कि उनका बेटा थोमस बीती रात घर से बाजार गया था, परन्तु वापस लौटकर नहीं आया। जिसके बाद सुबह गांव की ग्राउंड में से उसका शव मिला। उन्होंने पुलिस से मांग करते कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है और हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
इस मौके मृतक के भाई सन्नी ने बताया कि उनका भाई रात को घर से फोन देने के लिए गया था और उसके बाद घर वापस नहीं आया। इस मौके थाना अजनाला के एसएचओ मोहित कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक नौजवान का शव गांव गुज्जरपुरा मे पड़ा है। यहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello