मोबाइल शॉप में चोरी के खुलासे की मांग को लेकर कोतवाल से मिले
काशीपुर। दुकान का शटर काट कर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी किये जाने की घटना का पखवाड़े भर बाद भी खुलासा न होने से रोषित दुकान मालिक ने भाजपा नेता दीपक बाली के साथ कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी से चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग रखी।
पखवाड़े भर पूर्व गुरुनानक कॉलोनी निवासी मनीष सिंधवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पंत पार्क के पास उसकी मोबाईल की दुकान है। चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे नए व पुराने मोबाइल चोरी कर लिये। चोरी गए मोबाइलों की कीमत चार लाख रुपये से अधिक है। पिछले सप्ताह पीड़ित ने प्रबु(जनों के साथ कोतवाली पहुंच कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। रविवार सायं भाजपा नेता दीपक बाली व अन्य प्रबु(जनों के साथ कोतवाली पहुंच कर मनीष ने घटना का खुलासा जल्द करने की मांग रखी। पुलिस ने कहा कि जांच-पड़ताल की जा रही है। खुलासा जल्द किया जाएगा। इस दौरान राजीव सेतिया, गुरविंदर सिंह चण्डोक, गगन काम्बोज, राजकुमार सेठी, मुकेश पाहवा, जगमोहन बंटी, मनोज बाली आदि थे।