काशीपुर। नए जुड़े वार्ड रम्पुरा नीझड़ा, जसपुर खुर्द और कृष्णा नगर में 50 लाख की लागत से निर्मित नौ सड़कों का मेयर ऊषा चैधरी और विधायक चीमा ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। मेयर ने कहा कि क्षेत्र में जहां पर भी सड़कों, नालियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सभी स्थानों पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखी जाएगी। शिकायत आने पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहां पार्षद अनिल कुमार, बीना नेगी, दीप जोशी के अलावा निगम के अवर अभियंता ईश्वरी सिंह रौतेला, वर्क एजेंट ठाकुर दास, भगवंत विष्ट, भगवंत बिष्ट, सुखपाल सिंह रावत आदि शामिल थे।