काशीपुर ।बीती 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम सकटपुर निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार को ट्रक संख्या यूपी21सीटी-1631 ने उस समय टक्कर मार दी थी जब वह ड्यूटी समाप्त कर अपने साथी भारत कुमार के साथ बाइक सं. यूपी81बीडब्लू-5593 से काशीपुर आ रहा था। ट्रक की टक्कर से राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।