
सतना । बरदाडीह से होकर गुजरने वाली रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक चलती मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस गई जिसके कारण लगभग एक घंटे तक यहां रेल और सड़क यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि बाइक सवार तीन युवक बाल बाल बच गए। बरदाडीह रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक निकालने की कोशिश शुरू कर दी। शाम
लगभग साढ़े 4 बजे जिस वक्त वे बाइक निकाल रहे थे उसी वक्त ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। वे बाइक को पटरियां पार नहीं करा पाए थे, तभी मालगाड़ी नजदीक आ गई लिहाजा वे बाइक को पटरी पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए।
बाइक मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंस कर कुछ दूर तक घिसटती गई और फिर पायलट ने इंजन खड़ा कर दिया। हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गई और सड़क पर भी यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ सतना की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक तीनों युवक भाग निकले थे। बताया जाता है कि बरदाडीह मोहल्ले के ही रहने वाले अंकित, आशू और शिवकांत नामक युवकों ने
ठाकुर प्रसाद की बाइक किसी काम के लिए मांगी थी। वे रेलवे फाटक पर पहुंचे तो गेट बंद था, जल्दबाजी के चक्कर मे उन्होंने दुर्घटना को दावत दी और बाइक निकालने की कोशिश करने लगे। यह तो गनीमत थी कि ऐन वक्त पर वे भाग
खड़े हुए। आरपीएफ उनकी तलाश कर रही है।