हरियाणा के हिसार जिले में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले के कृष्णा नगर में रविवार को एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या हो गई। दरअसल, किसी बात से गुस्साए पति ने सबसे पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे बचाने आए दो सालों को भी शख्स ने गोलियों से भून दिया। इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर, ट्रिपल मर्डर की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राकेश पंडित की घर में आपसी कहासुनी हो गई। इसके कारण उसने अपने दो साले और अपनी पत्नी सुमन को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल स्कूल में छुट्टियां होने के कारण पत्नी सुमन अपने मायके जाने की बात कह रही थी। इस बात को लेकर दोनों का पिछले तीन-चार दिनों से झगड़ा चल रहा था।
इसी दौरान उसकी पत्नी ने फोन करके अपने दोनों भाई मनजीत सिंह और मुकेश कुमार को घर पर बुला लिया। उनके आने के बाद 10.30 बजे के करीब इनकी आपस में कहासुनी हुई जो कि लड़ाई में बदल गई। इसी दौरान राकेश पंडित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर तीनों को गोली मार दी। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद राकेश पंडित मौके से अपने दो लड़के और एक लड़की को लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारी और अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी और चैकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के एरिया को सील कर दिया।