Aaj Ki Kiran

महिला से उसके घर मिलने पहुचे अधेड़ प्रेमी को ग्रामीणों द्वारा बिजली के खम्भे में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल

Spread the love


कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गाव में एक महिला से उसके घर मिलने पहुचे अधेड़ प्रेमी को महंगा पड़ गया। जहां ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसके बाद पहले धुनाई की और बिजली के खम्भे से बांध दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब पुलिस पूरे मामले में जाँच करने की बात कह रही। सोशल मीडिया पर लगभग एक 40 वर्षीय व्यक्ति को खम्भे से बाँधा होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा। जिसमे ग्रामीण उससे बुलाने वाले का नाम पूछने पर किसी महिला द्वारा बुलाने की बात कबूल रहा। उसके शरीर पर चोट और आंखों से निकलते आंसू से साफ जाहिर हो रहा कि पहले उसकी जबरदस्त पिटाई हुई हैं।
 जानकारी के अनुसार बुद्धवार की देर शाम कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति अपने गांव से करीब 4 किमी दूर पर स्थित दूसरे गांव में किसी महिला से मिलने पहुचा था। महिला का पति रोजगार की तलाश में घर से बाहर गया हुआ है। पति के अनुपस्थिति में उक्त व्यक्ति महिला के घर अक्सर आता जाता रहता है। इस बार पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और जम कर धुनाई कर अर्धनग्न अवस्था मे बिजली के पोल से बांध दिया। बृहस्पतिवार को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कप्तानगंज थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हे इस मामला पता चला है। इस सम्बंध में कोई भी तहरीर नही पड़ी हैं लेकिन अब मथौली चौकी इंचार्ज को भेज कर मामले की जांच कराया जा रहा है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है पूरी तहकीकात के बाद अगर कोई तहरीर मिलती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *