लखनऊ। लखनऊ में पत्नी की महिला बॉस से नजदीकी से तंग आकर पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। युवक ने इंस्पेक्टर, एसीपी और पुलिस कमिश्नर को सुसाइड नोट लिखकर पत्नी के साथ उसकी महिला बॉस की नजदीकी को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ में टाइपराइटर बाबा के नाम से मशहूर कृष्ण कुमार के बेटे निखिल ने अपनी पत्नी की महिला बॉस से नजदीकी के चलते आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि निखिल ने 3 अलग-अलग सुसाइड नोट लिखे थे। तीनों सुसाइड नोट में निखिल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अंजू गुप्ता जब से अहमामऊ कल्याणी ग्रुप के दफ्तर में काम करने लगी, तब से उनके रिश्ते में खटास आ गई। कंपनी के मैनेजर महिपाल और उनकी पत्नी शशि किरण के संपर्क में आने के बाद से उसकी पत्नी अंजू गुप्ता 7 साल की बेटी वैष्णवी को लेकर अपनी महिला बॉस के साथ रहने की जिद करने लगी है। उसकी बात नहीं मानने पर अंजू जहर खाकर जान देने की धमकी दे रही है। इसी से तंग आकर निखिल ने गोमती नगर के विराम खंड स्थित अपने मकान की पहली मंजिल के कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निखिल के पिता कृष्ण कुमार लखनऊ में टाइपराइटर बाबा के नाम से मशहूर हैं।