अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर के एक युवक ने ठेकेदार से अपनी मजदूरी की रकम दिलाए जाने की पुलिस को तहरीर देकर मांग की है l
नगर के बार्ड 7 मोहल्ला वहेडो वाला निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र अतीक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह मजदूरी कर अपने घर परिवार का पालन-पोषण करता है |प्रार्थी ने 2 महीने पहले ठेकेदार सलमान पुत्र अतीक के यहां मजदूरी पर काम किया था |जिस पर ठेकेदार ने दस हजार रुपए की मजदूरी दे दी थी लेकिन शेष आठ हजार रुपए की मजदूरी मजदूरी देने में टालमटोल करता चला आ रहा है I आरोप है कि जब उसने अपनी बची मजदूरी उसके घर जाकर मांगी तो उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की I अपनी दी कि यदि दोबारा से मजदूरी मांगने आया तो तेरा बुरा हाल कर दूंगा | पीड़ित ने पुलिस से मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है ।