काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस का घेराव कर शिव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की। उन्होंने जल्द मामले का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बीते दिनों सुल्तानपुर पट्टी में एक युवक ने शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस की अगुवाई में कार्यकर्ता शिव मंदिर पहुंचे।कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मंदिर में चोरी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली ने आक्रोशित लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। यहां राजेश पाठक, तेजप्रकाश, अरुण भारद्वाज, लज्जा सैनी, वरुण वशिष्ठ, प्रदीप कुमार रहे।