
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा.(मुरादाबाद ) पुलिस के डर से भाग रहे भैंस चोरी के मुलजिम ने जंगल में जाकर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मृत्यु का कारण साफ करने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है जबकि परिजन पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे थे परिजनों का कहना था कि मृतक ने पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाया है।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के गांव शरीफ नगर का है शरीफ नगर निवासी इंतजार हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन को ठाकुरद्वारा डिलारी पुलिस ने बीते 8 नवंबर को भैंस चोरी के मुकदमों में नामजद किया था ठाकुरद्वारा थाना के गांव अब्दुल्लापुर लेता निवासी बुंदू के घर से एवं थाना डिलारी के गांव करनपुर निवासी मुलायम सिंह के घर से पैसे चोरी हो गई थी बूंदू की तहरीर पर थाना ठाकुरद्वारा तथा मुलायम सिंह की तहरीर पर थाना डिलारी में पशु चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिस पर कोतवाली ठाकुरद्वारा बिलारी पुलिस ने संयुक्त रूप से शरीफ नगर में इंतजार हुसैन के घर पर छापा मारकर जो भैंस बरामद की थी जिनकी पहचान बुंदू और मुलायम सिंह ने अपनी भैंस होने के रूप में की थी पुलिस ने दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया था तथा उसके घर से तीसरी भैंस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया था अब इंतजार पूरी तरह से बेरोजगार हो गया था इंतजार की दो अविवाहित बेटियां एवं पत्नी पशु पालघर दूध बेचकर घर घर का खर्चा लाते थे पुलिस तभी से इंतजार का पीछा कर रही थी जबकि पुलिस ने एलियाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था और उसके छोटे हाथी को मुकदमे मैसेज कर दिया था अप पुलिस के टारगेट पर सिर्फ इंतजार था कभी ठाकुरद्वारा पुलिस तो कभी डिलारी पुलिस उसके घर दबिश दे रही थी पुलिस के डर की वजह से इंतजार घर से फरार चल रहा था उसकी तीनों भैंस चली जाने की वजह से उसके बच्चे भी बेरोजगार हो गए थे उसकी पत्नी मेहताब जहां का कहना था कि यह भेजें उन्होंने मॉल को खरीदी थी जिनको पालकर दूध बेचकर वह गुजर-बसर करते हैं बीती रात इंतजार ने रायपुर के जंगल में महेंद्र सिंह के ट्यूबवेल के बनाने में फांसी लगाकर जान दे दी सुबह को इसकी सूचना पर रायपुर और शरीफ नगर के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची मृतक के परिजनों का आरोप था की पुलिस ने उन्हें पूरी तरह बेरोजगार कर दिया अब लगातार पुलिस दबिश दे रही थी जिस पर इंतजार ने आज आत्महत्या कर ली है जबकि मृतक के परिजनों का यह भी आरोप था कि फांसी पर लटके हुए इंतजार ने पैरों में चप्पल भी पहन रखी हैं जिससे प्रतीत होता है इंतजार की मृत्यु के पीछे कोई और कहानी भी हो सकती है पुलिस ने मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए लाइव स्कोर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी वे भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल था
