काशीपुर। भू्रण को सड़क किनारे फेंकने वाली युवती को कोतवाली पुलिस ने प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया। युवती और उसके प्रेमी का डीएनए सैंपल लेकर दोनों को जेल भेज दिया गया है। युवती प्रेम-प्रसंग के चलते मां बन गई थी। बाद में उसने प्री-मेच्योर बच्चे को जन्म दिया और उसे सड़क किनारे फेंक दिया। 27 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर में सड़क किनारे एक नवजात पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो एक युवती बच्चे को सड़क किनारे फेंकते हुए दिखाई दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो युवती ने बहाने किए लेकिन बाद में उसने स्वीकार कर लिया कि बच्चा उसी का है। युवती ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग चार साल से मौहल्ले के ही एक युवक से चल रहा है। जिसके चलते उसने बच्चे को जन्म दिया। बिना शादी के वह बच्चा नहीं रख सकती है। ऐसे में उसने यह कदम उठाया। युवती के बताने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्रेमी को भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों का डीएनए सैंपल जांच के लिए लिया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवती ने नवजात को मरा हुआ फेंका था या फेेंकने के समय नवजात जिंदा था। शुक्रवार को पुलिस दोपहर से लेकर शाम तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई कि ऐसा कार्य करने वाली मां और उसके प्रेमी को खतरा हो सकता है। ऐसे में दोनों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई।