भावाधस का एक दिवसीय रत्नाकर दिवस संपन्न

Spread the love

नैनीताल/ भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि० भावाधस- भीम द्वारा एक दिवसीय रत्नाकर दिवस(स्थापना- दिवस) भावाधस का सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका हॉल मैं संपन्न हुआ! रत्नाकर दिवस में उत्तराखंड के साथ-साथ कई प्रदेशों के पदाधिकारी व सदस्यगण ने भाग लिया! भावाधस के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे! श्री अनार्य ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर भगवान वाल्मीकि जी की उपासना मंत्र कर कार्यक्रम शुरू किया गया! कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे! पदाधिकारियों व सदस्य गणों ने को फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया! वक्ताओं ने रत्ना दिवस के शुभ अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त किए! वही भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल जिलों में भावाधस- भीम की शाखाओं वह जिले मंडल में कई पदाधिकारी नियुक्त किए! कार्यक्रम में हरिद्वार से पहुंचे गायक कलाकारों ने परमात्मा भगवान वाल्मीकि जी के भजनों का गुणगान किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राकेश दानव शिवनंदन टाक राहुल राही सतीश पारछे मदन सहदेव चौधरी मुकेश शिवम उत्तम हरलाल सुनील वैध सुधीर चौधरी भूरेलाल राकेश सांवरिया सोनू वाल्मीकि मुनिराज कैलाश वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के आयोजक सरपंच मनोज पवार नैनीताल कार्यक्रम सफल होने पर बधाई दी कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश बाल्मीकि तथा संचालन कमल सीलेलेन ने किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello