Aaj Ki Kiran

भारत विकास परिषद ने किया होली मिलन मेले का आयोजन, उमड़ी भारी भीड़

Spread the love


-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डाॅ. लक्ष्मी अग्रवाल व शेफाली पांडेय को किया पुरस्कृत

मेले में भजनों की धुन पर थिरकती महिलाएं



काशीपुर। रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद के तत्वाधान मंे होली मिलन मेले का आयोजन किया गया। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चैधरी, आरएसएस जिला प्रचारक सौरभ जोशी, समाजसेवी आशीष गुप्ता, परिषद के क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवाल व परिषद के सदस्यों द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारम्भ किया।
मेले में विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संस्थाओ के होली मिलन स्टाल लगाए गये। बच्चांे के लिये तरह तरह के झूलों की व्यवस्था भी थी। मेले का मुख्य आकर्षण प्रसि( भजन और गजल गायक हल्द्वानी से पधारे प्रभाकर जोशी व उनकी टीम रहे। उनके द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति ने मेले मंे उपस्थित सभी श्रोतागण झूमने को विवश हो गये। इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा और नगर मंे गौ सेवा मंे सदैव तत्पर रहने के लिये अमित राठौर को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे होम्योपैथिक डाॅ. विजय लक्ष्मी अग्रवाल और तारावती बालिका इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमति शैफाली पाण्डेय को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य नागरिक व भारत विकास परिषद के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *