अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। करनाल के भाजपा सांसद संजय भाटिया के ठाकुरद्वारा के रामूवाला गणेश स्थित लक्ष्य फार्म में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । इस दौरान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं । भाजपा सरकार ने हमेशा गरीब निर्धन लोगों को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है । आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी देने की अपील की । करोना कॉल से से लेकर अब तक निशुल्क राशन, उज्जवला योजना ,सुमंगला योजना, जनधन योजना के तहत महिलाओं द्वारा बैंकों में खोले गए खातों में 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का काम किया । भारत सरकार लगातार करोना के प्रकोप से बचाने के लिए अपने देश की जनता को निशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन का टीका करण करा रही है I और लगातार सत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने दूसरी सरकारो पर कटाक्ष प्रहार करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जातिवाद के आधार पर कार्य कराए जाते थे I गरीब निर्धन को न्याय नहीं मिलता था । अपराध लगातार बढ़ रहे थे । बहन बेटी का घर से निकलना दुश्वार हो गया था । आज भाजपा की सरकार में रामराज्य स्थापित हो गया है । अपराधिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा रही है । भाजपा के शासन में बिना भेदभाव के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराए गए हैं । सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव को मुद्दे नजर रखते हुए विजय ही बनाना है I कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में फिर योगी सरकार बनेगी । अब तक के एजेंडे के भाजपा सरकार ने सभी वादे पूरे किए हैं ।जो शेष बचे हैं उन्हें 2022 में पूरा किया जाएगा । कार्यक्रम में जिला प्रभारी सुरेंद्र नागर विधानसभा प्रभारी योगेश अरोड़ा ,मंडल प्रभारी नवीन चौधरी, भाजपा के नगर मंडल प्रभारी मनोज चौहान, अखिलेश बिश्नोई, दिग्विजय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव बिश्नोई ,मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, दीपक गोस्वामी आदि मौजूद रहे I