-पीसीयू चेयरमैन ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
काशीपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आगामी 9 अगस्त को प्रथम बार काशीपुर आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व पीसीयू चेयरमैन रामकृष्ण मेहरोत्रा ने आज अपने कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी।
इस दौरान श्री मेहरोत्रा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि देहरादून में उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन ;पीसीयूद्ध की एक बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें 14 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पीसीयू के माध्यम से स्टेशनरी क्रय की जाएगी। बताया कि अब शिक्षा निधि कोष से शिक्षा प्रशिक्षण कार्य संपादित करवाए जाएंगे। इसके साथ ही पीसीयू उत्तराखंड और पीसीयू उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्तियों एवं निधियों के विभाजन के संबंध में सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के गरीब किसानों के होनहार बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेशभर से प्रतिवर्ष 15 गरीब किसानों के बच्चों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंगोत्री का गंगाजल अब पीसीयू के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशन में देश के विकास की विभिन्न योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं और देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।