Aaj Ki Kiran

भाजपा प्रत्याशी की पत्नी ने विकास के नाम पर मांगे वोट

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद /
ठाकुरद्वारा विधानसभा 26 के भारतीय जनता पार्टी के युवा कर्मठ जुझारू प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह की पत्नी सुरभि चौहान ने मंगलवार को क्षेत्र के नन्हूवाला ,गढूवाला, फररकपुर,भरतावाला, प्रतापपुर, पीलकपुर, मानपुर दत्तराम, वथुआखेड़ा, रामपुर वलभद्र, कल्याणपुर, फोलादपुर ग्रामो में आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया व भाजपा की नीतियो से अवगत कराकर आगामी 14 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी अजयप्रताप सिहं के समर्थन में वोट करने की अपील की , विभिन्न ग्रामो में भाजपा समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया एवं भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया उन्होंने क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की साथ मे जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सैनी, विधानसभा सभा संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ कपिल चौहान, नितिन ठाकुर, मयंक चौहान, मा. रमेश सिहं, उपासना चौहान आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *