भाजपा की बाइक रैली ने बता दिया कि दीपक बाली होंगे अगले मेयर, विरोधियों में खलबली

काशीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आज नगर में विशाल बाइक रैली निकाली गई जिसमें हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला ग्राउंड से निकाली गई बाइक रैली को मेयर प्रत्याशी दीपक वाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेंद्र कोश्यारी, विनीत चौधरी जैकी व अमित नारंग आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर में विभिन्न स्थानों से होते हुए रैली रामनगर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। श्री बाली ने कहा कि रैली में युवाओं का जोशो देखकर स्पष्ट कहा जा सकता है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पूरी तरह सुनिश्चित है। इस अवसर पर डा. यशपाल रावत, गुरविंदर सिंह चंडोक, आशीष गुप्ता, पंकज मित्तल, रवि पाल, राहुल पैगिया, जयदीप द्विवेदी, प्रशांत पंडित, अभिषेक गोयल, विजय कुमार बॉबी, लवीश अरोरा, राहुल कश्यप, सतविंदर सिंह, मदन मोहन गोले, नितिन गोले, चेतन अरोरा, अनिल कुमार, पूर्व प्रधान आनन्द एडवोकेट, मिथुन बेदी, पुष्प अग्रवाल, अमित सिंह, मुकेश चावला आदि सैकड़ों भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।