Aaj Ki Kiran

भाकियू की महापंचायत 26 को हरियाणा में राकेश टिकैत

Spread the love


-मुजफ्फरनगर से बाजपुर जाते हुए काशीपुर में की प्रेसवार्ता

काशीपुर। आगामी 26 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन द्वारा हरियाणा के जिंद में एमएसपी की मांग को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। यह बात आज भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट ने मुजफ्फरनगर से बाजपुर जाते समय भाकियू युवा विंग के ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना के ढकिया गुलाबो स्थित आवास पर कही।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर वर्तमान में देश में जगह-जगह मीटिंग चल रही हैं। 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। कहा कि जो किसान उक्त पंचायत में नहीं पहुंच पाएंगे वह अपने जिलों/ब्लॉक में 11 बजे झंडारोहण के बाद ट्रैक्टर मार्च करने का कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि असम में बहुत चावल उत्पन्न होता है लेकिन वहां के किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सब्जी किसानों को अंडा, मीट, मछली आदि का उत्पादन करने वाले सभी किसानों के लिए हम सरकार से एमएसपी की मांग करेंगे। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने एवं किसानों द्वारा उत्पादित सभी खाद्यान्न पर एमएसपी की हमारी पुरानी मांग है। राकेश टिकेट ने कहा कि उत्तराखंड में एस्कॉर्ट फॉर्म में किसान यूनियन एवं उत्तराखड सरकार के मध्य एक समझौता हुआ था कि स्कोर्ट फॉर्म में अवैध रूप से काबिज सभी किसानों को 3-3 एकड़ भूमि दी जाएगी लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई, सरकारें किसानों की जमीन छीनने का काम कर रही है चाहे वह बरखेड़ा पांडे के किसानों की जमीन का मामला हो या बिजनौर के पीली कोठी का मामला हो। सरकार की किसानों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। राकेश टिकेट ने गन्ने का समर्थन मूल्य के संबंध में कहा कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भारत के सभी प्रांतों से सर्वाधिक गन्ना मूल्य की घोषणा की गई थी, और आज भी हम उत्तराखंड सरकार से मांग करते हैं कि वह पंजाब की भांति गन्ना किसानों को गन्ने का 380 रूपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य दें। पहाड़ के किसानों को भी ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलनी चाहिए। इस दौरान जितेंद्र सिंह जीतू, बलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, जस्सा सिंह, महेंद्र सिंह, पगदीप सिंह, करनदीप ढिल्लों, हरजिंदर सिंह बाजवा, संदीप संधू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *