Aaj Ki Kiran

भवन किराये की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भेजा सीएम को ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भवन किराये की मांग को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मेयर ऊषा चौधरी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि दिसम्बर 2020 से अब तक यानी दिसम्बर 2022 तक आंगनबाड़ी भवन किराया नहीं आया है। जबकि प्रतिमाह भवन स्वामी को उनके द्वारा किराया दिया जाता है। साथ ही समस्त योजनाआंे का क्रियान्वयन भी किया जाता है। भवन किराया न दे पाने से संचालन में समस्या आ रही है। चेताया कि आगामी 30 दिसम्बर तक किराया प्राप्त न होने की दशा में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मजबूरन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगी। इस दौरान रेनू शर्मा, नाजमा बेगम, साजिया परवीन, रजनी शर्मा, फूल जहां, शहाना, भगवती, जीनत, रिजवाना, शाहिदा, नूर फातमा, शकीला, गुलशन, नाहिद, यासमीन, कुसुम सैनी, मीनाक्षी, सोना व सुमनपाल आदि मुख्यतः मौजूद रही। उधर बसपा नेता डा. एमए राहुल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपना समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *