
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश में एक महिला पर अपने पति की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। मामला रेनीगुंटा का है। बताया जा रहा है कि रेनीगुंटा में 50 वर्षीय एक महिला ने अपने 53 वर्षीय पति का कथित तौर पर सिर काट दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि दंपति का 20 वर्षीय बेटा कथित तौर पर विक्षिप्त है। रेनीगुंटा थाना की निरीक्षक अंजु यादव ने बताया कि महिला ने आज सुबह घर में पति को सब्जी काटने वाले चाकू से मारा और फिर उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर अपराध की जानकारी दी। यादव ने कहा कि पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कटे हुए सिर को खून से सना पाया। अधिकारी ने कहा कि महिला गृहिणी है जबकि व्यक्ति यहां प्लास्टिक बॉक्स निर्माण इकाई का संचालन करता था। बिहार में बेलगाम बदमाशों ने अब मधेपुरा में दिनदहाड़े ही बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में स्थित यूबीजीबी बैंक (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) में गुरुवार को डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिन के करीब 11 बजकर 35 मिनट पर तीन बाइकों से पहुंचे छह बदमाशों ने धावा बोला। अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपए लूटे और वारदात को अंजाम देने के दौरान शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी साथ ले लिया। याद दिला दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में भी आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक महिला पर आरोप लगा था कि उसने कथित तौर से अपने पति की हत्या की है। घटना गुंटूर जिले के तादिकोंडा गांव की है। उस वक्त बताया गया था कि इस हत्याकांड के बारे में शुरू में महिला ने घर वालों को बरगलाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में महिला की चालाकी का भंडाफोड़ हो गया था। मृतक की पहचान चिलका रमेश के रूप में हुई थी जो तादिकोंडा कृषि बाजार में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। पुलिस के बताया था कि मृतक और उसकी पत्नी निर्मला के बीच अक्सर झगड़ा होता था, खासकर जब वह लकवाग्रस्त था. कई बार दोनों बीच तीखी नोकझोंक होती थी। जिसके बाद एक दिन गुस्साई महिला ने कथित तौर पर अपने पति के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई थी।