काशीपुर। बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाती आ रही विद्युत विभाग की टीम ने कुण्डेश्वरी क्षेत्र के खरमाशा गांव में तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ ली।
विभाग के उपखण्ड अधिकारी पंकज कुमार के अनुसार चेकिंग के दौरान खरमासा गांव में चन्द्रमोहन पुत्र शेर भट्ट व अशोक कुमार पुत्र निहाल चन्द्र तथा मनोज जोशी पुत्र स्व. राम चन्द्र जोशी निवासी ग्राम भीमनगर बज्जरपट्टी के यहां बिजली चोरी होते पायी गई। तीनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने धारा 135 विद्युत अधिनियम के तीनों के खिलाफ रिपोर्ट की है।