काशीपुर। क्षेत्र में चार दिन लगातार हुई बारिश से काशीपुर-रामनगर रोड कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। रोड की दुर्दशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पैचिंग कार्य के पांच दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। वहीं, गड्ढों में पानी भर गया है। जिससे गड्ढ़ों का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता कि कौन सा गड्ढ़ा कितना गहरा हो सकता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। काशीपुर से केलामोड़ तक वर्ष 2015 में डामरीकरण हुआ था। उसके बाद से मार्ग पर पैचिंग ही होती आ रही है। मौजूदा समय में केलामोड़ से काशीपुर तक रोड पर इतने गड्ढ़े हैं कि उन्हें गिनना भी मुश्किल है। पांच दिन पूर्व ही केलामोड़ और धनौरी के बीच गड्ढ़ों की पैचिंग की गई थी। जो तीन दिन में ही उखड़नी शुरू हो गई। चार दिनी बरसात में हाल बुरा हो गया है। फिलहाल सरकार ने काशीपुर से रामनगर तक फोरलेन का प्रस्ताव तो पास कर दिया है। जिसे बनने में काफी समय लगेगा। इधर, एनएच के एई मोहन चंद्र आर्य ने कहा रोड पर चलने के लिए पैचिंग किया था। बारिश के चलते उखड़ गई थी। बारिश के बाद दोबारा पैचिंग की जाएगी। फोरलेन का काम जल्द शुरू होगा।