Aaj Ki Kiran

बारातियों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

Spread the love


सुंदरनगर(मंडी) । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुंदरनगर के रोपड़ी गांव से समैला जा रही बरातियों की कार धार के निकट
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार हराबाग क्षेत्र से गुरुवार सुबह बरात धार गांव गई हुई थी। इस दौरान दोपहर बाद बरातियों के लौटते समय  उनकी गाड़ी हादसे का
शिकार हो गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला तो उन्होंने खाई में जाकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ऊपर सड़क पर पहुंचाया। इनमें से दो घायलों को उपचार के लिए डैहर स्थित सीएचसी और तीन को सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में भेजा गया। लेकिन उपचार के दौरान
सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान पवन कुमार (24) पुत्र मणिराम और अजय कुमार(23) पुत्र मस्तराम निवासी गांव रोपड़ी डाकघर जड़ोल तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है।  घायलों में शेर सिंह (26) पुत्र रतन निवासी त्रिहणी डाकघर जड़ोल, शिवम कुमार(30) पुत्र संतराम निवासी घोरन डाकघर जड़ोल और संदीप कुमार(27) पुत्र रोशन लाल निवासी रोपड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इधर, विधायक राकेश जम्वाल ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। एसडीएम दिनेश कुमार ने बताया मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 50-50 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *