काशीपुर। बाजपुर क्षेत्र से लापता हुई दो बच्चियों को काशीपुर पुलिस ने टांडा उज्जैन क्षेत्र में रेलवे लाइन से बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुगर फैक्ट्री वार्ड नंबर 9 बाजपुर निवासी प्रवेश पत्नी अजय कुमार द्वारा अपनी 10 वर्षीया पुत्री संध्या व 4 वर्षीया भूमि के घर से चले जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र गुमशुदगी दर्ज करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना बाजपुर को दिया था। बाजपुर थाने द्वारा समस्त स्थानों को सूचित किया गया, जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना काशीपुर के निर्देशन में थाना काशीपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों बच्चों को चौकी टांडा उज्जैन क्षेत्र निकट रेलवे स्टेशन पटरी के पास से बरामद किया गया। उपरोक्त बच्चों के मिलने की सूचना कोतवाली बाजपुर को दी गई। उनके द्वारा परिजनों को सूचित करने उपरांत बच्चों के पिता अजय कुमार थाना काशीपुर पहुंचे। जहां दोनों बच्चियों को सकुशल उनके पिता के सुपुर्द किया गया।