बाजपुर । चीनी मिल रोड पर एक जिम में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में जिम संचालक दलजीत सिंह गोराया ने बताया कि 20 व 21 नवंबर को बालिका विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल जगतपुरा रुद्रपुर में हुई इस चैंपियनशिप में कुमाऊं भर से 350 खिलाड़ियों के साथ ही उनके शिष्यों ने भी हिस्सा लिया। आर्म रेसलिग सीनियर वर्ग 45-50 किलोभार में मो.साजिद ने स्वर्ण, विशाल ने रजत, 50-55 किलो में सुमित कुमार ने स्वर्ण, शाहरूख ने रजत, 55-60 में मो.समीर ने स्वर्ण, वीरेंद्र प्रकाश ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार 70-75 में सिमरनजीत सिंह संधू ने स्वर्ण, रवि कुमार ने रजत, 75-80 में मो.तौसीफ ने स्वर्ण, अमरदीप सिंह ने रजत, 80-85 में विशाल कश्यप ने स्वर्ण पदक जीता है, जबकि 85-90 में परमिदर सिंह ने स्वर्ण, मो.नाजिम ने रजत पदक तथा 100 प्लस भार वर्ग में रितिक सिंह गौर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकाश जूनियर वर्ग 50 किग्राभार पावर लिफ्टिग में विशाल कुमार ने 120 किग्रा भार की डेडलिफ्ट मारकर रजत पदक जीता है। 50-55 किग्रा पावर लिफ्टिग में सुमित कुमार ने 150 किग्रा की डेडलिफ्ट मारकर स्वर्ण एवं नासिर हुसैन ने 135 किग्रा की डेडलिफ्ट मारकर रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा 60-65 किग्रा पावर लिफ्टिग में विजय कुमार ने 170 किग्रा की डेडलिफ्ट मारकर रजत पदक तथा 65-70 किग्रा पावर लिफ्टिग में मो.हासिम ने 140 किलोग्राम भार की डेडलिफ्ट मारकर स्वर्ण पदक जीता है। खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने कोच दलजीत सिंह गोराया को दिया।