काशीपुर। उत्तरकाशी समेत कई पहाड़ी इलाकों में मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आज बसपा जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम के नेतृत्व में बसपाइयों ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि संपूर्ण प्रदेश में वर्षाे से हिंदू मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते हुए अपना कारोबार करते चले आ रहे हैं परंतु कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों को लव जेहाद का नाम देकर मुस्लिम के साथ मारपीट और उत्पीड़न जेसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही उत्तरकाशी में मुस्लिमांे को वहां से निकालने की कुछ असामाजिक तत्व साजिश कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं। घटना चाहे हरिद्वार में दलित समुदाय से संबंधित हो अथवा उत्तरकाशी के मुस्लिमांे से उस पर किसी भी तबके को द्वेष भावना से एकतरफा एक्शन लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष एमए राहुल, हसीन खान, अशरफ एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, कृष्ण कुमार गौतम, मौ. यूनुस सैफी, साहिब सकलैनी, सलीम अहमद, खूब सिंह सहित दर्जनों बसपाई शामिल हैं।