भोपाल। राजधानी मे जन्म दिन के एक दिन पहले युवक द्वारा फासी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है, बताया गया है कि मृतक की दस दिन बाद ही शादी होना तय थी। मामला कटारा हिल्स थाना इलाके का है, मृतक युवक निजी कंपनी के शो रुम मे मैनैजर का काम करता था। शुरुआती जॉच मे पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। हादसे की जानकारी देते हए कटारा हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि इलाके मे स्थित अमलतास अमरीन ग्रीन अपार्टमेंट कटारा हिल्स मे रहने वाला 28 वर्षीय वैभव सक्सेना मूल रुप से कटनी का रहने वाला था। वैभव आइएसबीटी के पास स्थित एक निजी कंपनी के शो रुम मे क्वालिटी मैनैजर के पद पर काम करते थे। शुक्रवार को वैभव का जन्म दिन था, उसके साथयो ने एक दिन पहले केक काटने का निर्णय लिया, जिसके चलते गुरुवार दोपहर को वैभव जल्दि घर लौट आया था। बाद मे उसके कुछ दोस्त उससे मिलने पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाजे देने आरे फोन लगाने पर न तो फोन रिसीव हुआ ओर न ही भीतर से कोई जवाब आया। जैसै तैसै उसके दोस्तों ने फ्लैट की बालकनी से झांककर अंदर देखा तो उन्हे वैभव का शरीर फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। बादमे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक के परिवार वालो को भी हादसे की सूचना दे दी गई। खबर मिलने पर बैरसिया में रहने वाली वैभव की बहन आ गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि 23 जनवरी को वैभव की शादी होने वाली थी। अधिकारियो ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। पुलिस मृतक के परिवार वालो ओर उसके दोस्तो के ब्यान दर्ज करेगी। वही पुलिस मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल खंगाल रही है। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।