Aaj Ki Kiran

फ्रेंचाईजी के नाम पर पौने पांच लाख रूपये की ठगी

Spread the love


काशीपुर। लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी माज शरीक पुत्र मजहरूल इस्लाम ने प्रभरी निरीक्षक साईबर क्राइम रूद्रपुर में तहरीर देकर बताया कि उसके द्वारा करीब छह माह पूर्व हल्दीराम की फ्रेंचाईजी हेतु आॅनलाइन आवेदन किया गया था। 29 नवम्बर 2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर काॅल कर हल्दीराम की फ्रेंचाईजी का हेड आॅफिसर बताते हुए मेरे नाम से फ्रेंचाईजी स्वीकृत होने और फ्रेंचाईजी लेने हेतु रजिस्टेªशन के नाम पर मुझसे आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जानकारी लेते हुए फ्रेंचाईजी लेने हेतु एडवांस रकम जमा कराने को कहा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा एसबीआई का एक एकाउंट मय आईएफएससी कोड उपलब्ध कराया गया और रकम उक्त खाते में जमा करने पर ही फ्रेंचाईजी मेरे नाम से पंजीकृत होने की बात कही गई। यकीन कर मेरे द्वारा उक्त खाते में पौने पांच लाख रूपये नेफट के माध्यम से जमा करा दी गई। बाद में और रकम की डिमांड करने पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने अज्ञात के विरू( धारा 420 आईपीसी एवं 66 ;डीद्ध आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *