ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। नगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसके चलते चोरों ने नगर के फर्नीचर कारोबारी के घर के ताले तोड़कर नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर चंपत हो गए । नगर के मोहल्ला लाल बाग निवासी अब्दुल कयूम पुत्र बशीर अहमद ने बताया कि उसने अपने घर के नीचे फर्नीचर की दुकान खोल रखी है दो मंजिल मकान में वह अपने परिवार के साथ रहता है I वह परिवार सहित दोपहर में शादी की दावत खाने के लिए क्या था तभी अज्ञात चोरों ने पीछे की ग्रिल तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश कर दो मंजिला मकान पर जाकर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ उसमें रखी ₹20000 की नकदी सोने चांदी के जेवर व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए जब उसका परिवार दावत खाकर घर लौटा तो सेफ के ताले टूटे देख हैरत में पड़ गया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।