वाराणसी. अक्सर कहा जाता है कि जीवन में पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से एक बेहतर जीवन मिलता है लेकिन कई बार लोगों के लिए परिस्थितियां इतनी विपरीत हो जाती हैं कि उनकी शिक्षा भी उनके काम नहीं आती और इस कारण उनका जीवन बेहद मुश्किल हो जाता है और उन्हें न जाने कैसे-कैसे दुख झेलने के लिए मज़बूर होना पड़ता है. हाल ही वाराणसी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्वाती नाम की एक महिला अस्सी घाट के पास बहुत बुरे हालात में है और आते जाते लोगों से भीख मांग कर अपना पेट भर रही है. आश्चर्य की बात यह है कि स्वाती फर्राटे से इंग्लिश बोल सकती है और उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है.
स्वाती का यह वीडियो बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट शारदा अविनाश त्रिपाठी ने शेयर किया है. इस वीडियो के आने के बाद से ही सोशल दुनिया में स्वाती को लेकर बातें हो रही हैं और अब तक उनके वीडियो को 58,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कौन है स्वाति और इस स्थिति में क्यों इस वीडियो में खुद स्वाती बता रही हैं कि वे दक्षिण भारत से हैं और तीन साल पहले वाराणसी आई थीं. तब से वे यहीं हैं और जीवन यापन करने के लिए अवसर की तलाश कर रही हैं. गरीबी हालत में नज़र आ रही स्वाती को रुपए या शरण नहीं चाहिए. वे चाहती हैं कि उन्हें उनकी पढ़ाई के अनुसार कोई नौकरी मिल जाए ताकि स्वाभिमान के साथ वे अपना जीवन ली सकें. स्वाती को कम्प्यूटर से जुड़े कार्य की अच्छी खासी जानकारी है साथ ही वे टाइपिंग भी जानती हैं. स्वाती ने यह भी बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद से उनकी आधी बॉडी पैरालाइज्ड हो गई थी.