कानपुर । रेल बाजार थानाअंतर्गत जीआरपी बैरक के पीछे व्यापारी के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आसपास रहने वालों में दहशत फैल गई और जानकारी होते ही जीआरपी इंस्पेक्टर भी फोर्स लेकर बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। थाना पुलिस ने दमकल जवानों को बुलवाकर आग बुझाने की मशक्कत शुरू की और पांच गाडिय़ों की मदद से काबू पाया जा सका। रेल बाजार थाना क्षेत्र में जीआरपी की बैरक के पीछे प्लास्टिक कारोबारी का गोदाम है। शनिवार की दोपहर अचानक गोदाम में रखे माल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और भीषण लपटें बाहर तक आने लगीं। इससे आसपास के लोग दहशतजदा हो गए और बाहर निकल आए। जानकारी होते ही जीआरपी इंस्पेक्टर राम कृष्ण द्विवेदी अपनी टीम के साथ पहुंचे। हालांकि जांच के बाद बैरग तक आग न पहुंचने की जानकारी हुई। रेल बाजार थाना पुलिस की सूचना पर करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंच गई। 4 से 5 गाडिय़ां के साथ फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे। जीआरपी बैरक के पीछे रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।