पटना। प्रेम-प्रसंग में शादी करने का खामियाजा एक मां ने गोली खाकर उठाया है। प्रेम विवाह से नाराज प्रेमिका के भाई ने जीजा के घर में घुसकर उसकी मां को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को नाजुक हालत में एम्स में भर्ती किया गया है। गोलीबारी की ये घटना पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टेंगरैला गांव में हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका ने शादी की थी लेकिन यह बात लड़की के भाई को नामंजूर थी। लड़की के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर शादी की गई है। इसीसे गुसाए लड़की के भाई ने जीजा के घर जाकर गाली-गलौज की। इसका जब लड़के की मां ने विरोध किया तो गुस्साये युवक ने गोली चला दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक बताते हुए डॉक्टर ने पटना एम्स रेफर कर दिया है।
गोली मारने वाले युवक की पहचान पटना बैरिया के रहने वाले दीपू कुमार के रूप में हुई हैं वहीं घायल महिला छोटी टेंगरैला गांव निवासी राजू वर्मा की पत्नी चंद्रावती देवी हैं। बताया जाता है कि महिला के सिर में गोली लगी है और वो एम्स पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है और आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।