Aaj Ki Kiran

प्रेमी ने किया मां-बेटी का मर्डर

Spread the love



काशीपुर। एक युवक ने दिन दहाड़े धारदार हथियार से मां-बेटी को बेरहमी से कत्ल करने के बाद खुद को जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्डर के हर पहलू की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज मौहल्ला अल्लीखां निवासी सलमान प्रातः करीब 11 बजे धारदार हथियार लेकर मोहल्ले में ही रहने वाली शीबा के घर के पास पहुंचा और शीबा का घर के बाहर बीच सड़क पर गला रेतकर बेरहमी के साथ उसका कत्ल कर दिया उसके बाद घर में घुसकर शीबा की मां ननिया पर भी उसी खून से सने हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद वह बांसफौड़ान पुलिस चौकी पहंचा और खुद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मां बेटी के कत्ल के बाद मोहल्ले में ही नहीं पूरे नगर में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों का जमघट लगना शुरू हो गया। बताया जा रहा है 45 वर्षीय ननिया पत्नी रईस अपनी बेटी 22 वर्षीय शीबा के साथ अल्लीखां मौहल्ले में रहती थी तथा ननिया का पति और उसका बेटा दुबई मंे एक कम्पनी में काम करते हैं। सूत्रों से पता चला कि शीबा का रिश्ता अभी कुछ दिन पहले ही उसके पिता रईस ने कुंडा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में तय किया था लेकिन किसी कारणवश उक्त रिश्ता टूट गया था। शीबा के पिता रईस अभी 20 अगस्त को दुबई गये हैं। जिनको घटना की सूचना दे दी गई है।

कत्ल करने केे बाद सरेण्डर करने पहुंचा युवक
काशीपुर। दिनदहाड़े मां बेटी को धारदार हथियार से मौत की नींद सुलाने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में उसे हिरासत में लिया। उसके बाद एसपी व सीओ, कोतवाल तमाम पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्यार में धोखा मिलनेे पर दिया वारदात को अंजाम
काशीपुर। सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि सलमान और शीबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी। सलमान का कहना है कि शीबा ने उसको धोखा दिया है। उसके सिर पर जैसे खून सवार हो गया हो। उसने पहले घर के बाहर सड़क पर ही शीबा को मौत के घाट उतारा उसके बाद घरे में घुसकर उसकी मां को भी मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *