Aaj Ki Kiran

प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से मिला लटका , पुलिस मामले की छानबीन में जूटी

Spread the love


सिमडेगा । झारखण्ड के सिमडेगा जिले के रविवार को प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटकता मिला है। मामला कोलेबिरा थाना क्षेत्र के नवाटोली पंचायत के अंतर्गत गोंदल टोली का है। मरने वाले युवक और युवती की पहचान राहुल कुमार (18) तथा सबिता कुमारी (16)के रूप में की गई है। दोनों गोदल टोली गांव के ही रहने वाले थे। सुबह शव दिखने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मरने वाले युवक के पिता के मोबाइल पर बेटे के नंबर से एक मैसेज आया हुआ है। इसमें लड़के की तरफ से लिखा गया है कि सॉरी-सॉरी मैंने बहुत बड़ी गलती की, आप लोगों की बहुत बेइज्जती हुई….। इसमें युवक की तरफ से लिखा गया है कि मैं मरने जा रहा हूं। मुझे माफ कर देना। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सिमडेगा कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था। वहीं लड़की एसएस प्लस टू कोलेबिरा स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध था। गांव और परिवार के लोगों ने दोनों को कई बार साथ देखा था। लड़के के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने कई बार युवक को लड़की से मिलने से मना किया था। दावा किया जा रहा है कि इस प्रेम प्रकरण को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों 3 जनवरी से सिमडेगा में थे। दोनों शनिवार की शाम गांव लौटे थे। सुबह दोनों का शव पेड़ में रस्सी के सहारे लटका हुआ बरामद किया गया है। इस बीच लड़के के पिता के मोबाइल पर शनिवार रात करीब 11.58 बजे लड़के के नंबर से वाट्सएप मैसेज मिला। इसमें मरने की बात लिखी गई थी। पुलिस ने कहा, देखने में मामला आत्महत्या का, जांच के बाद ही साफ होगी स्थिति । घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस ने लड़की और लड़के के परिवार वालों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *