रामनगर। रामनगर काशीपुर मार्ग पर प्राइवेट बस ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम धर्मपुर टांडा निवासी महेश कुमार पुत्र रामकुमार अपनी पत्नी ममता के साथ साइकिल पर पीरु मदारा हिम्मतपुर से अपने घर जा रहे थे। तभी रामनगर से काशीपुर जा रही प्राइवेट बस ने साइकिल सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी। जिसमें महेश की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसकी पत्नी ममता की हालत चिंताजनक होने पर उसे पीरु मदारा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज भगवान सिंह ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।