-सिंगल यूज प्लास्टिक व गंदगी करने पर वसूला हजारांे रूपये का जुर्माना
काशीपुर। हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद प्रशासन एक बार फिर हरकत में आ गया। तहसीलदार ने टीम के साथ तहसील मोड से बांसफोड़ान चौकी तक पीली पट्टी लगवाई। साथ ही पीली पट्टी से बाहर दुकानें ना लगाने की चेतावनी दी।
काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने तहसील मोड़ से सब्जी मंडी होते हुए चौकी तक अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ने की बात कहते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया था लेकिन दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया। इस पर मनोज कौशिक ने न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की। याचिका दायर होने के बाद प्रशासन ने फिर से अतिक्रमण हटा दिया ओर पीली पट्टी लगाकर उससे बाहर सामान न रखने की सख्त हिदायत दी और साथ ही ऐसा न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उधर नगर आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सहायक नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नगर में भ्रमण कर नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, मेन बाजार, रतन सिनेमा रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक, कूड़ा, गंदगी एवं अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की चालानी कार्यवाही करते हुए 14 चालान किये और करीब 5300 का जुर्माना वसूला।