प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आज मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया प्रदेशभर में करीब 2‌.65 छात्रों को मोबाइल टैबलेट का लाभ मिल सकेगा। ऋषिकेश विधानसभा में प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ हुआ। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को देखते हुए सरकार जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक रुप से टेबलेट दे रही है।
आज राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की फ्री मोबाइल टेबलेट वितरण योजना के तहत छात्रों को टेबलेट बांटे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। छात्र मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है। जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप, टेबलेट या फिर स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उन छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिससे स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्तर ऊपर उठाया जा सके। कहा कि प्रदेश के 2 लाख 75 हजार छात्रों को टैबलेट वितरित करने हैं।
उन्होंने 25 विद्यार्थियों को साइकिल क्रय हेतु चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने एनसीसी के 100 कैडेट्स को एक-एक हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 46 छात्र छात्राओं को दो-दो हजार रूपये एवं सांस्कृतिक शिक्षिका को पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, पार्षद विपिन पंत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद लक्ष्मी रावत, नोडल अधिकारी विजय यादव, नीरजा गोयल, डॉ. शक्ति जोशी, रमाशंकर विश्वकर्मा, हरेंद्र राणा, मोनिका रौतेला, कोमल तोमर, ललित मोहन जोशी, विजय पाल सिंह, सुशील रावत आदि उपस्थित थे।
13 हजार छात्राओं को टैबलेट खरीदने को मिलेगी रकम
जिले में हाईस्कूल की 7645 और इंटरमीडिएट की 6214 छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैबलेट खरीद सकेंगी। इसके लिए प्रत्येक छात्रा के बैंक खाते में शिक्षा विभाग द्वारा 12-12 हजार रुपये की धनराशि डाली जाएगी। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेशभर में सीएम धामी ने वर्चुअली की। हल्द्वानी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला और मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता ने कुछ छात्राओं को टैबलेट वितरित किये। बताया कि प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी की वे छात्राओं को धनराशि और टेबलेट समय पर उपलब्ध कराएं। अनुश्रवण समिति जिले स्तर पर बनाई गई है जिसके अध्यक्ष डीएम होंगे। ब्लाक में बीईओ को नोडल बनाया है। मानक के अनुसार खरीद कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello