काशीपुर। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कृत संकल्पित काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया जाता रहा है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए हरेला पर्व के अवसर पर काशीपुर राइजिंग फाउंडेशन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीझड़ा जसपुर खुर्द में फलदार व छायादार पौधे लगाए। फाउंडेशन अध्यक्ष सुधा राय ने आमजन से अपील की है कि पौधारोपण को अपनी मनोभावना में शामिल करें। अधिक से अधिक पौधे लगायें, साथ ही उसकी सुरक्षा का ध्यान भी रखें। कार्यक्रम में नमिता पंत, वर्षा के साथ ही बच्चे मौजूद रहे।