
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
भाजपा के पूर्व सांसद सर्वेश सिंह ने मृतक विशाल उर्फ एकॉन रायकोटी के पिता मुकेश विकट उनके परिजनों के आवास पर जाकर घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर परिजनों को सान्तवना देते हुए पुलिस अधिकारियों को हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए I उन्होंने दिनदहाड़े मारकर युवक की हत्या किए जाने की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए | ऐसे अराजक तत्व ठाकुरद्वारा क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं | ऐसे लोगों को चिन्हत करा कर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी | वाद मे मृतक के पिता मुकेश विकट से अलग में गुफ्तगू की |