काशीपुर। चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक वोटों से विजयश्री दिलाने के लिए भाजपाई क्षत्रपों द्वारा किये जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार के क्रम में काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भी अपने कदम बढ़ा दिये हैं। पूर्व विधायक श्री चीमा ने बनबसा में अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया तथा आगामी 31 मई को भाजपा को वोट देने का आहवान मतदाताओं से किया। श्री चीमा ने कहा कि युवा शक्ति से प्रदेश का नेतृत्व मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए हर प्रदेश में युवाओं को महत्व दिया है। उन्होने बनबसा की जनता से अपील की कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक वोटों से विजयश्री दिलाकर उत्तराखंड विधानसभा भेजने में कतई भी सोच-विचार न करें। इस अवसर पर श्री चीमा के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी, मंडी समिति काशीपुर अध्यक्ष रूपेन्द्र सिंह बग्गा, प्रधान श्री गुरुद्वारा सिंह सभा टनकपुर बाबू सिंह तथा बनबसा व्यापार मण्डल अध्यक्ष नीटू सिंह आदि तमाम लोग थे।