
विधायक अपने रूठे साथियों को मनाने में सफल
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शाइस्ता बेगम ने अपने पति विधायक नवाब जान खान सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर घर घर पहुंच कर आने वाली 14 तारीख को साइकिल के निशान पर बटन दवाने की अपील की साथ ही उन्होंने सपा सरकार द्वारा चलाई गईं तमाम जनहित योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने पति विधायक नवाब जान खा के कार्यकाल के दौरान ठाकुरद्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अतिरिक्त पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के संबंध में भी अवगत कराया । उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि इतना विकास आज तक किसी ने नहीं किया जितना सपा शासन में विधायक रह कर बिना भेदभाव के विकास कराया । सपा प्रत्याशी के पुत्र मूसा खान भी अलग-अलग जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं सपा प्रत्याशी नवाब जान का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बता रहे हैं । सपा प्रत्याशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आती है प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और महिला पेंशन वृद्धा पेंशन दी जाएगी विधायक पुत्र नवाब जान खा ने सोदासपुर मैं पहुंच कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महमूद सैफी को आखिरकार गले लगाकर अपने पक्ष में कर ही लिया | उधर शरीफ नगर पहुंचकर सपा प्रत्याशी नवाब खा के पक्ष में वोट की अपील की इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहम्मद इलियास अंसारी मुबारिक बाबा असलम उर्फ कलवा अंसार मलिक फैजान अंसारी कमर इस्लाम आदि मौजूद रहे ।