
काशीपुर। बांसफोडान पुलिस चौकी की टीम द्वारा तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान एनबीडब्ल्यू एवं वांछित की गिरफ्तारी के अंतर्गत न्यायालय के अनुपालन में धारा वसूली वारंट में अज़हर पुत्र ख़ुर्शीद अहमद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा रोड काशीपुर, धारा 138 एनआई एक्ट में नासिर पुत्र अब्दुल हक़ निवासी जीत कॉलोनी काशीपुर तथा मुकीम पुत्र ज़ाकिर हुसैन निवासी मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टीम में बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, कांस्टेबल तारा चंद, अनिल कुमार व कैलाश चंद शामिल थे।

site web du casino melbet melbet apk