काशीपुर। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम के साथ भीड़ ने अभद्रता कर धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एक पुलिस कर्मी को चोट भी आयी हैं। पुलिस कर्मी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ नामजद तथा 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बांसफौड़ान पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल ताराचंद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचना मिली कि मोबाइल लूट करते दो युवकों को लोगों ने दबोच लिया। सूचना मिलते ही
बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट, कांस्टेबल ताराचंद व अनिल मनराल मौके पर सूद अस्पताल वाली गली में पीपल के पेड़ के पास पहुंचे। वहां पर करीब 100-200 लोगों की भीड़ लगी थी। भीड़ आक्रोशित थी भीड़ में कुछ व्यक्ति शराब का सेवन किए हुए लग रहे थे। पकड़े गए दोनों युवकों को बीच-बचाव किया गया तथा शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि इन दोनों बाइक सवारों ने मेरा मोबाइल लूटा है। मौके पर भीड़ आक्रोशित थी और रात्रि का समय था। जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से शिकायतकर्ता व पकड़े गए दो व्यक्तियों को पुलिस अपने साथ सरकारी वाहन की तरफ ले जाने लगी। इस बीच भीड़ में से नरेंद्र चौधरी नाम के एक व्यैिैक्त व उसके बेटे गौरव चौधरी के अलावा अन्य 8-10 व्यक्तियों ने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। धक्का मुक्की में कांस्टेबल ताराचंद चोटिल हो गये। इसके बाद एसआई जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जगत सिंह व मनोज कुमार भी मौके पर आ गए। कांस्टेबल ताराचंद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद तथा 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।