Aaj Ki Kiran

पुलिस की दो बाईक सहित आधा दर्जन वाहनो ने अज्ञात बदमाशो ने आग लगाई

Spread the love


जेल मे बंद बदमाश पर है, लोगो को शक
भोपाल। शहर मे एक बार फिर वाहनो मे आग लगाने की घटना सामने आई है। जिन वाहनो को आग के हवाले किया गया है, उसमे दो वाहन पुलिसकर्मियो के भी शामिल है। जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना टीटी नगर थाना इलाके के माता मंदिर स्थित न्यू 98 क्वार्टस में आधी रात की है। आग लगाने के बाद अज्ञात आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ईएमएस संवादाता को बताया कि रात करीब दो बजे सूचना मिली थी, कि न्यू 98 क्वार्टर में वाहनो मे आग लगाई गई है। डायल-100 की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। दमकले जब तक आग पर काबू पाती तब तक आधा दर्जन दो पहिया वाहन पूरी तरह जल चूके थे। अचानक हुई आगजनी की वारदात से परिसर में हड़कंप मच गया। रहवासियो ने बताया कि काम्प्लेक्स के ग्राउण्ड फ्लोर में पार्किंग है। गुरुवार रात पार्किंग में 6 गाड़ियां खड़ी हुई थीं। दो बाइक काम्प्लेक्स में रहने वाले पुलिस वालों की थीं। रात करीब डेढ़ बजे तोड़फोड़ की आवाज सुनाई पड़ी। जब उन्होन झांककर देखा तो पार्किंग से धुंआ उठता नजर आया। जब तक अन्य लोगो को बुलाकर वो नीचे आये तब तक आग भीषण हो चुकी थी। रहवासियो ने तुरंत ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं कर सके। ओर जब तक दमकल ने आग बुझाई, तब तक बाइक जलकर खाक हो गईं थी। रहवासियों ने कुछ बदमाशों पर आग लगाने का संदेह भी जताया था। जिस बदमाश का नाम बताया जा रहा था, वह इस समय जिला बदर के उल्लंघन के आरोप में जेल में बंद है। अब पुलिस उससे जुडे़ अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *